पाक खिलाड़ी इंजमाम बोले- इस्लाम कबूल करने वाले थे हरभजन, भज्जी बोले- ये कौन सा नशा पीकर बात कर रहा है

Date:

Share post:

नई दिल्ली। क्रिकेटर हरभजन सिंह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के उस बयान से काफी खफा है जिसमें उन्होंने दावा किया कि भारतीय बॉलर हरभजन इस्लाम कबूल करने वाले थे। एक इंटरव्यू में इंजमाम यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हरभजन सिंह मौलाना तारिक जमील से बहुत प्रभावित थे। यहां तक कि वह इस्लाम कबूल करने के बारे में सोचने लगे थे। इंजमाम की इसी बात से हरभजन सिंह खफा हैं।

इंजमाम इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘हमारे पास एक कमरा था जिसमें नमाज पढ़ी जाती थी। मौलाना तारिक जमील हमारे पास आया करते थे। वही हमें नमाज पढ़ाते थे। कुछ दिनों बाद इरफान पठान, मोहम्मद कैप और जहीर खान ने भी आना शुरू कर दिया। चार अन्य भारतीय क्रिकेटर्स भी वहां बैठकर हमें देखा करते थे। वे नमाज नहीं पढ़ते थे, वे उनकी बातें सुना करते थे। ‘

इंजमाम ने आगे कहा, ‘हरभजन, जिसे इस बात का पता नहीं था कि तारिक जमील एक मौलाना हैं, ने कहा, मैं इस आदमी से काफी प्रभावित हूं। मेरा दिल करता है कि मैं इसकी बात मान लूं।”

इंजमाम ने कहा कि मैंने हरभजन से कहा कि यार मान ले फिर क्या दिक्कत है। हरभजन ने कहा- तुम्हें देखकर रुक जाता हूं क्योंकि तुम्हारी जिंदगी इस तरह की नहीं है।’

https://x.com/YearOfTheKraken/status/1724361966108750177?s=20

इस पोस्ट पर हरभजन ने जवाब दिया है। उन्होंने इस बात से पूरी तरह इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अपने सिख होने पर गर्व है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, यह कौन सा नशा पीकर बात रहा है। मुझे अपने भारतीय और सिख होने पर गर्व है। ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं।’

बता दें इंजमाम के व्यवहार की तारीफ कई भारतीय क्रिकेटर्स करते रहे हैं। इंजी को सभ्य और शांत खिलाड़ियों में गिना जाता रहा है। लेकिन उनका यह बयान बहुत विवादित है और इससे हरभजन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

हालांकि यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है लेकिन यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने जब इसे हरभजन सिंह को टैग करते हुए शेयर किया तो भज्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

Aaj Ka Rashifal 15 November 2023: आज के दिन इन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानिए अपना आज का राशिफल

Rashifal 15 November 2023: 15 नवंबर 2023, बुधवार के राशिफल के अनुसार आज के दिन कुछ राशियों को...

Sahara Shree: महज 2 हजार रुपए से शुरू किया कारोबार, एयरलाइंस कंपनी के मालिक बने सुब्रत रॉय

नई दिल्ली: भारत में कॉर्पोरेट जगत में टॉप बिजनेस लीडर्स की लिस्ट शामिल सुब्रत रॉय का जीवन संघर्ष...

ICC announces ‘Master Blaster’ Sachin Tendulkar as Global Ambassador for World Cup 2023

 Mumbai: The International Cricket Council (ICC) on Tuesday announced 'Master Blaster' Sachin Tendulkar as the Global Ambassador for...

Discover these Waterproof and Rugged Smartphones that Go on Sale

I actually first read this as alkalizing meaning effecting pH level, and I was like, OK I guess...